1) ‘केंद्र सरकार’ ने सशस्त्रबलों में युवाओं की भर्ती के लिए किस नाम से नई भर्ती योजना शुरू की है-अग्निपथ
2) सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त करवाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘सेतु भारतम् योजना’ को कब शुरू किया था-4 मार्च 2016
3) भारत की विद्युत वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘उदय (UDAY)’ योजना को कब शुरू किया था-नवंबर 2015
4) भारत के भूजल प्रबंधन में सुधार करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘अटल भूजल योजना’ को कब शुरू किया था-25 दिसंबर 2019
5) केंद्र सरकार ने नए रसोई गैस कनेक्शन की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ‘सहज योजना’ की शुरुआत कब की थी-30 अगस्त 2015
6) केंद्र सरकार ने भारत के हर नागरिक का बैंक खाता खोलने के लक्ष्य से ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)’ को कब शुरू किया था–28 अगस्त 2014
7) भारत में हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ किस वर्ष शुरू की थी-2021
8) स्कूलों को विकसित व उन्नत बनाने के लिए केंद्र सरकार नए ‘पीएम श्री स्कूल’ योजना को किस वर्ष शुरू किया-5 सितंबर, 2022
9) भारत को एक विनिर्माण हब के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘मेक इन इंडिया’ योजना कब शुरू किया था–25 सितम्बर 2014
10) गंगा नदी के प्रदूषण को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘नमामि गंगे परियोजना’ को किस वर्ष शुरू किया था-जून 2014
11) भारत में खुले में शौच की समस्या को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को कब शुरू किया था–2 अक्टूबर, 2014
12) भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के आधुनिक विकास के लिए केंद्र सरकार ने ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY)’ को कब शुरू किया था–11 अक्टूबर 2014
13) भारत के ग्रामीण इलाकों में सस्ती दरों पर LED बल्ब उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘उजाला योजना (UJALA Yojna)’ को कब शुरू किया था–1 मई, 2015
14) लड़कियों के लिए कल्याणकारी सेवाओं में सुधार करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (BBBP)’ योजना को कब शुरू किया था–22 जनवरी 2015
15) भारत की बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘सुकन्या समृद्धि’ नामक छोटी बचत योजना को कब शुरू किया था–22 जनवरी 2015
16) केंद्र सरकार ने छोटे उद्यमों को आसानी से लोन उपलब्ध करवाने लिए ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)’ को कब शुरू किया था–8 अप्रैल 2015
17) व्यापार और नए स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने ‘स्टार्टअप इंडिया योजना’ को कब शुरू किया था–16 जनवरी 2016
18) 60 वर्ष की आयु के बाद सभी भारतीयों को गारंटीकृत मासिक पेंशन प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘अटल पेंशन योजना (APY)’ को कब शुरू क्या था–9 मई 2015
19) भारत के विभिन्न भागों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सभी के लिए सामान रूप से उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)’ को कब शुरू किया था–9 मई 2015
20) गरीब और वंचित वर्ग के लोगो को के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)’ को कब शुरू किया था–9 मई 2015
21) समाज के कमजोर वर्गों को किफायती आवास प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)’ को कब शुरू किया था–25 जून 2015
22) भारत को डिजिटल तौर पर सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘डिजिटल इंडिया कार्यक्रम’ को कब शुरू किया था–1 जुलाई 2015
23) भारतीय युवाओं को उद्योग-संबंधित कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ को कब शुरू किया था–15 जुलाई 2015
24) भारत के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला कारोबारियों की आर्थिक मदद करने के लिए केन्द्र सरकार ने ‘स्टैंडअप इंडिया लोन योजना’ कब शुरू की थी–5 अप्रैल, 2016
25) गरीबी रेखा से नीचे आने वाली महिलाओ को निशुल्क LPG गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY Yojana)’ को कब शुरू किया था–1 मई 2016
26) आम लोगों के लिए हवाई यात्रा सस्ती और आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘उड़ान योजना (UDAN Yojna)’ को कब शुरू किया था–21 अक्टूबर 2016
27) भारत में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘आयुष्मान भारत योजना’ को कब शुरू किया था–23 सितंबर 2018
28) रेहड़ी-पटरी वालों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिया केंद्र सरकार ने ‘PM स्वनिधि योजना’ को कब शुरू किया था-1 जून 2020
29) छोटे और सीमान्त किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY)’ को कब शुरू किया था–24 फरवरी 2019
30) घुमंतू जनजातियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार ने ‘Seed’ योजना को कब शुरू किया-16 फरवरी, 2022
31) असंगठित क्षेत्र के मजदूर वर्ग के लोगों को वृद्धावस्था में पेंशन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना’को कब लॉन्च किया था–फरवरी 2019
32) भारत के बुजुर्ग किसानों तक आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’ को किस वर्ष शुरू किया था–12 सितंबर 2019
33) कोरोनावायरस के कारण प्रत्येक नागरिक तक राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को कब शुरू किया था–26 मार्च 2020
34) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाईयां बाजार से कम मूल्य पर उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना’ कब शुरू की–1 जुलाई 2015
35) कृषि उत्पादकता में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY)’ कब शुरू की थी–17 जुलाई 2015
36) अल्पसंख्यक समुदाय के स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की सहायता के लिए केंद्र सरकार ने ‘नई मंज़िल योजना’ किस वर्ष शुरू की थी-8 अगस्त 2015
37) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी के पैसे डायरेक्ट लोगों के खातों में पहुंचाने के लिए ‘प्रधानमंत्री पहल योजना’ को पूरे भारत में कब शुरू किया–1 जनवरी 2015
38) कुम्हारों की आमदनी को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘स्पिन योजना (SPIN YOJNA)’ को कब शुरू किया था-17 सितंबर 2021
39) अनुसूचित जाति श्रेणी के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अवसर प्रदान करने के लक्ष्य के साथ केंद्र सरकार ने ‘PM श्रेष्ठ योजना’ को कब शुरू किया-6 दिसंबर 2021
40) ट्रांसजेंडर समुदाय और भिखारियों के लिए केंद्र सरकार ने आजीविका और उद्यम समर्थन योजना ‘स्माइल (SMILE)’ को किस वर्ष शुरू किया-12 फरवरी 2022
41) भारत के युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘युवा प्रधानमंत्री (YUVA- PM)’ योजना को कब शुरू किया था-29 मई 2021
42) महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए केंद्र सरकार ने ‘स्त्री मनोरक्षा परियोजना’ को कब शुरू किया-2 मार्च 2022
43) गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के जरिये छात्रों एवं शिक्षकों के समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार ने ‘सार्थक (SARTHAQ)’योजना को कब शुरू किया था-8 अप्रैल 2021
44) सुलभ पौष्टिक भोजन, फलों और सब्जियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ‘आहार क्रांति मिशन’ को कब शुरू किया गया था-13 अप्रैल 2021
45) हिंसा प्रभावित महिलाओं का समर्थन करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘वन स्टॉप सेंटर योजना’ को कब शुरू किया था-1 अप्रैल 2015
46) आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना की पहुंच बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘आरोग्य धारा 2.0 योजना’ को कब शुरू किया था-18 अगस्त 2021
47) किसानों को लाभान्वित करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘PM कृषि उड़ान योजना’को किस वर्ष शुरू किया-2022
48) चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के साथ हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने ‘अंतर्राष्ट्रीय हवाई संपर्क योजना’ को कब शुरू किया है-2022
49) भारत के 100 शहरों को स्मार्ट शहरों में बदलने के लिए केंद्र सरकार ने ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ को कब शुरू किया था-25 जून, 2015
50) प्रत्येक घर में पानी की आपूर्ति और सीवरेज कनेक्शन पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘अमृत योजना (Amrut Yojana)’ कब शुरू की थी-25 जून 2015
51) भारत की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने ‘राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन’ को कब शुरू किया था-15 अगस्त, 2021
52) कपड़ा उद्योग क्षेत्र को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री मित्र योजना (PM Mitra Scheme)’ को कब शुरू किया था-6 अक्टूबर 2021
53) कोरोना महामारी के बाद अनाथ हुए बच्चों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार ने ‘PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम (PMCCS)’ को कब शुरू किया था-29 मई 2021
54) भारत के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुफ्त भोजन मुहैया करवाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री पोषण योजना/ प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना’ को कब शुरू किया था-29 सितंबर 2021
55) भारत के युवा नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना’ को कब शुरू किया था–15 अगस्त 2021
56) किसानों की आय को दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘डेयरी सहकारी योजना’को कब शुरू किया था-31 अक्टूबर, 2021
57) ग्रामीण क्षेत्रों में एकीकृत परियोजना आधारित बुनियादी अवसंरचना को वितरित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन (SPMRM)’ किस वर्ष शुरू किया गया था-21 फरवरी, 2016
58) भारत को मछली और जलीय उत्पादों का उत्कृष्ट स्थान बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा (PMMSY)’ योजना कब शुरू की थी-10 सितंबर 2020
59) खाद्य सुरक्षा की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने ‘एक देश एक राशन कार्ड (ONORC)’ योजना की शुरुआत कब की थी-2019
60) घरों व अन्य संस्थानों के पास निष्क्रिय पड़े लगभग 20000 टन स्वर्ण का उत्पादक कार्यों में इस्तेमाल कर भारत में सोने के आयात को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘स्वर्ण मुद्रीकरण योजना’ कब शुरू की थी-5 नवंबर 2015
61) 60 वर्ष तथा उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री वय वंदना (PMVVY)’ नामक पेंशन योजना कब शुरू की थी-4 मई 2017
62) गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के कल्याण हेतु केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY)’ कब शुरू की थी-1 जनवरी, 2017
63) देश के 2 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को 90% पूर्ण टीकाकरण कवरेज प्रदान करने के लिए ‘इंद्रधनुष योजना’ को कब शुरू किया-25 दिसंबर 2014
64) भारत के ग्रामीण किसानों को खेतों में बिजली पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘पड़ित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना’ को कब शुरू किया था-20 नवंबर 2014
65) शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास के लिए केंद्र सरकार ने ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना’ का शुभारंभ कब किया था-25 सितंबर, 2014
66) केंद्र सरकार द्वारा उर्वरक की चोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए ‘एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना’ को पूरे भारत में कब से लागू किया गया है-02 अक्टूबर 2022
67) राज्यों और निजी विश्वविद्यालयों में मजबूत अनुसंधान और विकास व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार ने ‘राज्य विश्वविद्यालय अनुसंधान उत्कृष्टता योजना (SERB-SURE)’ की शुरुआत कब की है-अगस्त 2022